डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के बाबू अमौना गांव में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी देते हुए संस्थापक रौशन कुमार, परीक्षा नियंत्रक बबलू कुमार बिंदास, परीक्षा कार्य प्रभारी एवं बनवारी जनता मदन उच्च विद्यालय के इंचार्ज वशिष्ठ मुनि पांडे, परीक्षा प्रबंधक अनीश कुमार मार्गदर्शक लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार आदि लोगों ने बताया कि प्रगतिशील प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग छह से नवम क्लास के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी एवं 24 दिसंबर तक आवेदन लिया जाएगा। 26 दिसंबर को मध्य विद्यालय बाबू अमौना में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन आ यूनिट ऑफ पीबीएसके ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। प्रखंड एवं पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतियोगिता से संबंधित जानकारियां दिया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले सकें। इसी कड़ी में मंगलवार को लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार से प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर कैसे होगा तथा परीक्षा की सफलता पर चर्चा किया गया। लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके साथ है सहयोग करेंगे। परीक्षा का मुख्य उद्देश प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को क्रमबद्ध सूची बनाना, पिछड़े विद्यार्थी को आगे लाना तथा छात्र-छात्राओं को प्रतिभा को निखारने में सहयोग करना एवं विद्यार्थी का सही मार्गदर्शन मिल सके। पढ़ाई में रुचि जाग सके। इसके लिए सभी कोचिंग संस्थान में चर्चाएं की जा रही है। कोचिंग एवं स्कूल के माध्यम से इस प्रतियोगिता परीक्षा का आवेदन प्राप्त होगा एवं परीक्षा शुल्क के रूप में 25 रुपया निर्धारित किया गया है। इस आयोजन के आयोजन कराने के लिए लिए पूरी टीम को लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने धन्यवाद भी दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का प्रतियोगिता कराने से छात्र-छात्राओं को सीखने और आगे बढ़ना का अवसर प्राप्त होता है।