
औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को सदन में कहा कि हमारें संसदीय क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद व गया ज़िले आते हैं, जो अति नक्सलवाद से प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पिछड़े जिलों को विकसित करने के लिए जो स्कीम लाया हैं जिसे स्प्रैशनल डिस्ट्रिक कहते हैं। यह दोनों आकांक्षावान जिलों की सूची में भी शामिल है। कहा कि इस सदन में संयोग से ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह यहां मौजूद हैं। मामले में उनसे आग्रह कराना चाहुंगा कि इन जिलों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की गुणवत्ता में कमी के कारण एवं अनुरक्षण के अभाव के चलते इनकी स्थिति बदहाल होती चली जा रही हैं। जबकि नई सड़कों के निर्माण के लिए भी फिलहाल कोई निविदा नहीं निकाली गयी हैं। कहा कि हमारा संसदीय क्षेत्र सड़क निर्माण के मामले में फिलहाल थोड़ा पीछे हो गया हैं। वैसे तो बिहार ही विकास के मामले में पीछे हैं। कहा कि इस बात की चर्चा पूर्व में सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने किया है। मैं गिरिराज सिंह से यह मांग करता हूं कि पीएमजीसीआई के तहत यहां नई सड़कों का निर्माण कराया जाएं। साथ-साथ जो सड़के नव निर्मित है उसके अनुरक्षण की कार्रवाई शीघ्र अती शीघ्र पूरी गुणवत्ता के साथ की जाएं। इसके अलावा छुटे हुएं विभिन्न पुलों का भी निर्माण करवाया जाएं। यह दोनों जिलें उग्रवाद प्रभावित जिला हैं और आकांक्षावान जिलों में शामिल है।