– डी के यादव
कोंच। थाना क्षेत्र के कोंच डिह से कोंच पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को पकड़कर जेल भेज दिया। ये तीनों बीते कुछ दिनों से फरार चल रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 383/21 में फरार चल रहा शराब कारोबारी राजु कुमार, धनेश कुमार तथा छोटु कुमार ये तीनों ग्राम कोंच डिह, थाना कोंच के निवासी हैं जिसे कोंच थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ पकड़ कर थाना लाया और कोविड 19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।