
मगध हेडलाइंस : मदनपुर (औरंगाबाद) सलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथियावा बिगहा में एक अधेड़ की जलकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि उस गांव के 55 वर्षीय महेन्द्र भुइयां की आग से जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक फूस की एक झोपड़ी में विधुत शर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस दौरान वह अधेड़ उस झोपड़ी में गहरी निंद में सो रहा था जिसमें वह बुरी तरह जल गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।


