क्राइम

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया नामजद अभियुक्त

औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन वितरण और परिवहन के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में माली थाना की पुलिस द्वारा एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पूर्व में सूचना मिली की थाना क्षेत्र के थुबीं गांव निवासी विक्की कुमार सिंह के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में 12 अक्टूबर को दल बल के साथ उस गांव में पहुंची पुलिस ने अभियुक्त के पास से 13 बोतल टंच देसी शराब बरामद किया था जबकि अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। इसके बाद उसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 88/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली की वह घर पर हैं जिसके आलोक में एसआई दशरथ यादव दलबल के साथ उस गांव में पहुंचे जिन्हें देख एक बार फिर वह भागने की कोशिश की जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क़रीब 03 किलोमीटर खदेड़ कर बभंडी गांव से धर दबोचा गया और गिरफतार कर जेल भेज दिया जाएगा।

 

 

 

Related Articles

One Comment

  1. Pingback: 늑대닷컴

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer