औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर रिसियप थाना परिसर में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक पंचायत में शराब के निर्माण, बिक्री एवं सेवन परिवहन से संबंधित आसूचना संकलन कर पंचायत से संबंधित पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
इनके अलावा औरंगाबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपर पुलिस अधीक्षक दाउदनगर/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर औरंगाबाद/पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1/पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय -2/ सभी अंचल पुलिस निरीक्षक औरंगाबाद जिला/सभी थानाध्यक्ष/ ओ0पी0 अध्यक्ष औरंगाबाद जिला के द्वारा चौकीदारी परेड का आयोजन कर देशी शराब भट्टी, शराब कारोबारी एवं शराब कारोबार में संलिप्त एवं वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी एवं गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन कर पंचायत से संबंधित पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
एसपी ने सभी चौकीदारों के अनुभव का विभाग के लिए इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। जिले में शराब निर्माण, बिक्री व पीने वालों की सूचना देने के लिए चौकीदारों को निर्देश दिया गया है। कहा कि अब चौकीदारों की सक्रियता से शराब से जुड़े मामलों एवं चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगायी जाएगी।