
औरंगाबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने समाहरणालय सभाकक्ष में देव कार्तिक छठ पर्व के आयोजन को लेकर प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बताया गया कि दुर्गा पूजा के पश्चात अगली बैठक आयोजित कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। हालांकि इस दौरान डीएम ने बताया कि छठ पर्व में श्रद्धालु की सुविधा उपलब्ध कराने, भीड़ व यातायात नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये जाएंगे। ताकि तय समय पर सभी कार्य पूरा की जा सके। साथ ही घाटों की साफ-सफाई सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाएंगे। एसपी ने बताया कि इन त्योहारों में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। कहा कि अभी कोविड-19 के संक्रमण जरूर कम हुआ। लेकिन अभी इससे मुक्ति नहीं मिली है। इसके लिए इस दौरान इसका खास ख्याल रखा जाएगा। इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, एसडीपीओ सदर गौतम शरण ओमी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सह डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।