– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। त्योहार एवं चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त यथा अंतर्राज्यीय अपराध नियंत्रण को लेकर विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष के साथ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बिहार एवं झारखंड राज्य के सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे। इसमें अंतरराज्यीय आपराधिक मुद्दों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया है।
एसडीपीओ ने आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध शराब तस्करी के रोकथाम, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी तथा शराब के कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। नक्सल आसूचना का अदान-प्रदान कर अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सीमा पर नक्सली घटनाओं में काफी कमी आयी है।
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद अमानुल्लाह खान, सर्किल इंस्पेक्टर नबीनगर बीपी यादव, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अंबा रमेश कुमार सिंह, ढ़ीबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार, टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, अपर थानाध्यक्ष कुटुंबा अनंत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक हरिहरगंज थाना संजय कुमार सिंह, पुअनी. नवीनगर थाना शबनम खातून उपस्थित थे।