
औरंगाबाद। युवती से छेड़छाड़ के मामले में ढिबरा थाना में तेन्दूई गांव निवासी 25 वर्षीय बिंदेश्वरी कुमार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में युवती के पिता ने आवेदन देते हुए कहा कि आरोपित ने हमारी लड़की के साथ छेड़छाड़ किया है। विरोध करने पर उसने मारपीट भी किया है। इधर मुकदमा दर्ज कर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। लड़की के पिता का आरोप है कि आरोपी शादी सुदा है। हमारी 19 वर्षीय बेटी को अकेला देख छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। किसी तरह वह आरोपित की चुंगल से छूटकर भागने की कोशिश की, तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए जिन्हें देखकर आरोपित भाग गया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। पीड़िता ने अपने घर वालों को आपबीती सुनाई। इधर मामला दर्ज कर आरोपित की छानबीन की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।