– डी के यादव
कोंच (गया) थाना क्षेत्र के ग्राम करमा में नल जल योजना को लेकर किये गए लिंक रोड में गढ़े की उड़ाही से लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि पीसीसी ढलाई के बीचोबीच ये हाल सात निश्चय योजना के तहत चल रहे हर घर नल के जल योजना के कारण लगभग एक साल से है। रौशन यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम करमा में प्रवेश करने वाला मुख्य रोड है जिससे गाड़ियों का ही नहीं बल्कि रात्रि में तो लोगों को पैदल चलना भी दुस्वार हो गया है। बीते दिन इस रोड में गड्ढे के कारण दुर्घटना भी घट चुकी है और आगे भी घटना घटने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने कार्य कराने वाले ठीकेदार व संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।