कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र के लोक आस्था का केंद्र कल्पवृक्ष धाम परता में 18 नवंबर को पुजारी बाबा गणेश दास जी सातवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कल्पवृक्ष धाम कमेटी के प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बाबा के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके अलौकिक जीवन दर्शन के बारे में जनमानस को बताया जाएगा। इस पुण्यतिथि पर दृष्टि आई केयर औरंगाबाद के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए कमेटी के सदस्य प्रचार प्रसार में जुड़ गए हैं।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)