– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा ( औरंगाबाद ) : एम पब्लिक स्कूल किशुनपुर (छकनबाग) अंबा में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत संडा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि असलम अंसारी ने झंडोतोलन किया। विद्यालय के डायरेक्टर परवेज आलम ने बच्चों को भारतीय लोकतंत्र में गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। आर्य कुमारी, अब्दुल वाहिद, अफ़नान राजा, दीक्षा कुमारी, अनीशा परवीन, रीना कुमारी, सनी कुमार, शिवानी कुमारी ने ऐ जाते हुए लम्हों ज़रा ठहरो जरा ठहरो देश भक्ति गीत के माध्यम से सैनिकों के जज़्बात एवं देश के प्रति अगाध प्रेम को जीवंत कर दिया। वहीं हाथी जैसी चाल घोड़े जैसी दुम, ओ देश मेरे जैसे गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को मेडल और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रूमी नाज नूरी, शिक्षक विवेक कुमार, इमरोज आलम, पवन कुमार, उज्जवल सिंह, जागृति कुमारी, तनु मिश्रा, रिया कुमारी, ब्यूटी कुमारी, शबाना परवीन, सिमरन परवीन, मुस्कान कुमारी आदि उपस्थित थें।