
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ताड़ पर चढ़ने के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई को पिसतौल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसकी पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया और मौक़े से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मामला नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव की हैं। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जाता है। मृतक की पहचान उस गांव निवासी 32 वर्षीय दिपक चौधरी के रूप में की गई है। जबकि उसकी पत्नी संजू देवी गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना का आरोपित नागेंद्र चौधरी हैं जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक पांच भाई हैं, यह अन्य भाईयों से अलग अपने बड़े चाचा के साथ रहता था। लेकिन घरेलू मामले में दोनों के बीच विवाद की स्थिति रहती थी, इसी क्रम में आज छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह मामले की तहकिकात में जुट गए हैं। मामले में सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर हत्या कर दी और मृतक की पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया जिसे इलाज़ के लिए भेजा गया है। इधर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में कांड दर्ज़ कर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। घटना की जांच एफएसएल की टीम द्वारा की जा रही है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार गिरफ्तार किया जाएगा।