
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई के फलस्वरूप एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 5.25 लीटर अंग्रेज़ी शराब एवं एक पल्सर बाइक जब्त किया गया है। धंधेबाज रोहतास ज़िले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बसडीहा मोड़ निवासी चंदन कुमार हैं। यह कार्रवाई कुटुंबा थाना क्षेत्र के धनीबार के समीप की हैं। बुधवार को वाहन जांच के दौरान युवक तलाशी ली गई जिसमें इसके पास से शराब बरामद किया गया। पूछताछ में धंधेबाज ने बताया कि बिक्री के लिए शराब को झारखंड के हरिहरगंज से नासरीगंज ले जा रहा है। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही हैं, इसी क्रम में आज एक धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे जेल भेज दिया है। शराब का सेवन परिवहन एवं बिक्री करते वालों की खैर नहीं, इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी।