
औरंगाबाद। ‘इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें’, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के इस विवादित बयान पर बिहार में सियासत गर्म है जिस पर राजद नेताओं ने गुरुवार को शहर के रमेश चौक स्थित केंद्रीय मंत्री का पुतल दहन किया तथा विरोध में जमकर नारे लगाए। इस दौरान राजद नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा बिहार को नीचा दिखाने का प्रयास किया है, जो यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री ने जिस प्रकार से बिहारियों को अपमानित करने का काम किया है। भाजपा ने बिहार को अपमानित और बदनाम करने के लिए ठेका ले रखा है। नेताओं ने कहा पीयूष गोयल द्वारा बिहार के लिए ऐसी बातें निकलना बेहद ही निंदनीय है। उन्होंने मनोज झा के सामने जो अपनी बात कही सदन में वह बिल्कुल गलत है, उन्होंने हमारे बिहार को नीचा दिखाने की कोशिश की है। सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे। एक तरफ़ जहां पीएम मोदी एवं भाजपा के कई बड़े नेता बिहार के विकास एवं उत्थान की बात करते हैं। वहीं पीयूष गोयल की असंसदीय और मर्यादित भाषा विचारणीय है। इनकी कथनी, करनी और मानसिकता सब जग जाहिर हो गया। पीयूष गोयल ने बड़बोलेपन में बिहार के गौरवशाली इतिहास को भुला दिया। इस दौरान राजद प्रदेश महासचिव ई. सुबोध सिंह, ज़िला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, ज़िला पार्षद शंकर यादव, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, संजय यादव, युवा नेता विकास यादव, सुशील कुमार, पप्पू कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।






