
औरंगाबाद। बिहार सरकार इन दिनों शराबबंदी को लेकर जहां बड़ी अभियान चला रही है। वहीं कानून के पालन की जिम्मेदारी जिस पुलिस विभाग की है उसी के पुलिसकर्मी शराब तस्करी में लिप्त पाए गए हैं। यह मामला औरंगाबाद ज़िले के नगर थाना की हैं। जहां मामले में दो कॉन्स्टेबल एवं चार अन्य व्यक्तियों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने दोनों कांस्टेबल के खिलाफ कारवाई करते हुए निलंबित कर दिया है तथा मामले में दो कांस्टेबल समेत चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस कर्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप सा मच गया है। वहीं शराब कारोबारियों को संरक्षण देने वाले सकते में आ गए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर थाना के दो कांस्टेबल एवं चार अन्य व्यक्तियों को शराब से भरी एक कार के साथ पकड़ा गया है जिसमें कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जबकि मामले में चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि इधर अब तक मामले में दोनों कांस्टेबल समेत चार अन्य व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं किया गया है।
One Comment