विविध

विधायक ने किया एनसीसी कैंट यूनिट का उद्घाटन  

    – मिथिलेश कुमार

कुटुंबा(औरंगाबाद) उच्च विद्यालय कुटुंबा में नवनिर्मित एनसीसी कैंट यूनिट तथा विधायक के ऐच्छिक निधि से बने चारदिवारी का उद्घाटन बुधवार को विधायक राजेश कुमार ने किया। उद्घाटन के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी सेना, नौसेना एवं वायु सेना का त्रिकोणीय सेवा संगठन है। यह संगठन देश के युवाओं को अनुशासन, देशभक्ति और बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर भविष्य संवारता है।

प्रशिक्षण में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर सैन्य संगठन में वरीयता दी जाती है। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद रेफरल अस्पताल कुटुंबा का औचक निरीक्षण के दौरान नवजात बच्चे को गोद में उठाकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रहमान जी तथा संचालन संवेद कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मुखिया ओंकार नाथ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, एससी एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय राम, चुनमुन सिंह, अशोक राम, उपेंद्र सिंह, अमित मालाकार, अकबर अली, जितेंद्र सिंह, रामपति राम, शिवपूजन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जीत बहन राम, कैलाश राम, राहुल प्रकाश सिंह, असलम खान, राजेश्वर सिंह , महेंद्र कुमार मिश्र, अरुण शर्मा , मोहम्मद नौशाद, सुनील कुमार सिंह , प्रशांत कुमार , मोहम्मद साबिर , मोहम्मद आफताब आलम, सिकंदर प्रजापति, संजीव कुमार मिश्रा, अर्चना कुमारी, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer