
(मिथिलेश कुमार)
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस बल ने झंडे को सलामी दी तथा स्कूली बच्चियों ने तिरंगे के सम्मान में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्रखंड प्रमुख ने संबोधन में कहा कि हमारे देश में गणतंत्र दिवस के दिन ही संविधान लागू हुआ था। मैं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन करता हूं। संविधान देशवासियों को समानता का हक देता है। उसी संविधान की देन है कि आज मैं प्रखंड प्रमुख बना हूं। प्रखंड कार्यालय मनरेगा, बीआरसी, व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड, बाल विकास परियोजना कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।