मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद) चोरों के हौसले बुलंद हैं। अब इनके अंदर पुलिसिया कार्रवाई का तनिक भी भय नहीं है। ऐसा ही एक मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के कन्हईल गांव की हैं। जहां रात्रि के वक्त घर में घुसकर एक चोर ने सो रही दो महिलाओं की गले से सोने की चैन व कान का टाॅप निकाल फरार हो गया। हालांकि इस दौरान चोर की पहचान कर लिया गया है।
इसके बाद उस गांव निवास उदय प्रताप सिंह की पत्नी लिलावती देवी एवं बैजनाथ सिंह की पत्नी लालती देवी ने मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसमें बताया कि जब वह 19 जनवरी की रात घर में सो रही थी तब एक चोर उनके घर में घुस गया और उनके गले से सोने की चैन एवं कान का टाॅप निकाल भागने लगा तभी उनकी नींद खुल गई। इसके बाद जब चोर का पिछा किया गया तो उसकी पहचान उजागर हुआ।
इस दौरान चोर की पहचान उस गांव निवासी एक युवक के रुप की गई है। वहीं मेरे पास में ही सो रही लालती देवी की गले से भी सोने की चैन निकाल लिया गया। इस संबध में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तहकिकात कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।