
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा मनरेगा से निर्मित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (द्वितीय चरण) अंतर्गत बरुण प्रखंड के धमनी ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन के लिए नवनिर्मित डब्लू.पी.यू का उद्घाटन किया गया।
इसके अलावा मिशन गृह प्रवेश अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित कुल 6 लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा आवास की सांकेतिक चाबी सौंप कर गृह प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, जिला समन्वयक रौशन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड समन्वयक, माननीय मुखिया जी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।