
औरंगाबाद। सोमवार को औरंगाबाद पुलिस कार्यालय में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की जिसमें अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा नर्दिेश दिया गया। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चिनाव के उपरांत अपराध से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा के साथ-साथ जिन मामलों का उद्भेदन नहीं हुआ उसका उद्भेदन किया जाए। वहीं इसके अलावा शराब से जुड़े नशाखोरों एवं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से इस धंधे में शामिल धंधेबाजों को अपना नैतिक सहयोग दे रहे लोगों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर कार्यवाई की जाए। वहीं क्षेत्र अपराध की घटना घटित न हो इसका खास ख्याल रखें। थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। वही अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में समय पर गस्ती निकाले ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।