औरंगाबाद। ज़िले में शराब सेवन वितरण व परिवहन के ख़िलाफ़ औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जांच अभियान लगातार जारी है। इसी सिलसिले में दिनांक 12.12.2021 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान 29 लीटर विदेश शराब, 144 लीटर देशी शराब, 105 लीटर स्प्रीट, 03 बाइक जब्त किया गया। वहीं मामले में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें सिमरा थाना द्वारा 29 लीटर विदेशी शराब व एक बाइक जब्त किया गया। रफीगंज थाना द्वारा 105 लीटर स्प्रीट जब्त किया गया। फेसर थाना द्वारा 84 लीटर देशी शराब एक बाइक जब्त किया गया। नबीनगर थाना द्वारा 28 लीटर देशी शराब एवं बाइक जब्त किया गया है। वहीं इसके अलावा शराब सेवन करने में एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया गया। कुटुंबा थाना द्वारा 21 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। ढीबरा थाना द्वारा सात लीटर देसी शराब जब्त किया गया एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गोह थाना द्वारा चार लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। वहीं शराब सेवन करने में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
विकास का संकल्प ले ज़िला पार्षद उम्मीदवार चुनावी मैदान में: अभिलाषाOctober 16, 2021