औरंगाबाद। वायरल वीडियो के आधार पर राजद वरिय नेता व जिला पार्षद शंकर यादव ने कहा कि औरंगाबाद ज़िले में संपन्न हुए विधान परिषद चुनाव में सदर प्रखंड परिसर में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह आचार संहिता का उलंघन करते नज़र आए। वे पार्टी का सर पर टोपी व गले में पट्टा लटकाएं मतदान केंद्र पहुंचे जिसपर भाजपा का नाम व चुनाव चिन्ह दोनों अंकित थे। गौरतलब है कि वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की नज़र तक नहीं गई। यह प्रशासन की बड़ी लापारवाही है। जबकि नियमानुसार यह कहीं से उचित नहीं हैं।
आगे श्री यादव ने कहा कि यह कहीं से नैतिक नहीं है। चुनाव आयोग के नियमानुसार यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले से ऐसा प्रतित होता हैं, जैसा सांसद खुद को संविधान से उपर समझते हैं, खैर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन अविलंब उचीत कार्यवाई करें। आगे श्री यादव ने इस संबंध में आयोग जाने की बात कही है।