– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विधायक राजेश राम ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण विभाग मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिखकर अंबा में बाईपास निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अंबा में प्रखंड कार्यालय समेत अंचल, थाना, अन्य सरकारी कार्यालय एवं अनेकों शिक्षण संस्थान है। अंबा एक वाणिज्यिक बाजार भी है। इस पथ पर यातायात का काफी दबाव रहता है जिससे प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। बराबर जाम लगने से कार्यालय कर्मियों, स्कूली बच्चों, कामकाजी लोगों, व्यावसायिक और आम लोगों के व्यक्तिगत कार्य प्रभावित होते हैं। अतएव अंबा को जाम से मुक्ति दिलाना अतिआवश्यक है। जिसका एक मात्र निदान बाईपास से ही संभव है। कुछ माह पूर्व आईसीडी प्रमंडल औरंगाबाद द्वारा घेउरा, सिमरा भाया सोनबरसा, दधपा, पिपरा तक लगभग 68 करोड रुपए की लागत से बाईपास निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। परंतु अभी तक उसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई है। उन्होंने शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृति की मांग की है।