
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दो समुदाय में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को ज़िला प्रशासन ने नाकाम कर दिया है। मामला औरंगाबाद ज़िले के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाला बिगहा गांव की हैं। जहां एक मंदिर परिसर से आपत्तिजनक सामग्री मिलने का मामला सामने आया है , जिस पर ज़िला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ यथा स्थिति पर काबू कर लिया है। वहीं एफएसएल टीम के द्वारा घटना की जांच की जा रही हैं। असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर फिरा पानी – दो समुदायों में आपसी सौहार्द बिगाड़ने से पहले सूचना मिलने पर डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने घटना स्थल पर पहुंचकर, यथा स्थिति का जायजा लिया और अविलंब उक्त अपत्ति जनक सामग्री को मंदिर से हटवाया तथा दोनों समुदाय के साथ शांति समिति की बैठक की। घटना को लेकर पुलिस विभिन्न स्तर से मामले की जांच कर रही है जिसमें एफएसएल टीम को भी लगाया गया है ताकि चिन्हित कर दोषी जल्द से जल्द- जल्द पकड़ा जा सके। डीएम-एसपी ने किया शांति समिति की बैठक – डीएम-एसपी ने बताया कि दोनों समुदायों के बीच घटना को लेकर शांति समिति की बैठक की गई हैं। वहीं एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल की जांच की जा रही है तथा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी। वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।