शोक

सेवानिवृत्त ब्लॉक क्लर्क के निधन पर शोक 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । रफीगंज प्रखंड के फदरपुरा गांव निवासी सेवानिवृत्त क्लर्क बंगाली सिंह की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. वे गया जिले के परैया ब्लॉक में क्लर्क के पद पर सेवा दे चुके है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजनों द्वारा उन्हें गया कि एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरूवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद कर्मियों व समाजसेवियों के बीच शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव फदरपुरा में कराया गया. बताते चले कि बंगाली सिंह कुशवाहा मेमोरियल ट्रस्ट फदरपुरा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में संरक्षक थे. समाजसेवा में वे काफी रुचि रखते थे. उनके क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी. वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे. गांव या पंचायत में जो भी कार्य का फैसला लेना हो तो बंगाली सिंह के आदेश बिना कोई कार्य सम्पन्न नही होता था. उनकी मौत के बाद से पंचायत में शोक की लहर दौड़ रही है. समाजिक कार्यो में उनकी एक अलग पहचान थी. वे समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे. उनके तीन पुत्र है. बड़ा बेटा वीरेंद्र कुमार मौर्य इंजीनियर, मंझला बेटा सुरेंद्र व्यवसायी और छोटा बेटा दीपेंद्र बैंक ऑफ बड़ोदा में अधिकारी है. इन परिस्थिति में तीनों बेटे के सिर से पिता का साया उठना काफी दुःखद है. बौर पंचायत के मुखिया विनय प्रसाद उर्फ मिठू कुशवाहा, सरपंच मनोज मेहता, दीपनारायण सिंह, सोनू कुशवाहा, विकाश कुमार, अतेंद्र उर्फ छोटू कुशवाहा, राहुल मौर्या, प्रवीन कुमार मौर्या, सुरेंद्र मेहता समेत अन्य लोगो ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer