विविध

दुर्गा पूजा समिति सदस्यों को एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया गया सम्मानित 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शहर के विभिन्न समितियों द्वारा दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूजा समितियों व क्लब का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरूवार की शाम नगर थाना में अयोजित किया गया। मौके पर सदर एसडीओ विजयंत एवं एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने पूजा समिति व क्लब सदस्यो को प्रशस्ति-पत्र तथा मोमेंटो प्रदान किया गया। साथ ही पत्रकारों को भीं अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के देख-रेख में आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने पूजा आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं स्थानीय लोगों के कार्य कलापों की प्रशंसा की। बताया कि बिना किसी विघ्न-बाधा के आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है। लोगों को संबोधित करते हुऐ सदर एसडीओ विजयंत ने कहा कि शहर आपका है, इसकी सुंदरता, भव्यता बनाये रखना और इसे सुरक्षित रखना आपका दायित्व है। प्रशासन के सामने पर्व त्योहारों के समय विधि व्यवस्था को ले कर बड़ी चुनौती रहती है, लेकिन जब उसमें जनता का सहयोग मिलता है, तो यह बहुत ही सहज हो जाता है। जैसा इस बार पूजा में अनुभव किया गया। जनता के द्वारा अपेक्षित सहयोग मिला जिसके परिणाम स्वरूप दुर्गा पूजा कार्यक्रम व विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने कहा कि विधि व्यवस्था की चुनौती जनता के सहयोग से उत्सव में बदल जाता है। इस बार बिना किसी विघ्न-बाधा के आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। इसी तरह भविष्य में भी हम चाहेंगे की आपसी सौहार्द के साथ सभी आयोजना संपन्न हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer