– सूरज कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मगध यूनिवर्सिटी द्वारा शहर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद में वोकेशनल कोर्स बी.सी.ए सेशन 2020 से 23 के पार्ट वन का रिजल्ट आ चुका है जिसमें राम लखन सिंह यादव कॉलेज में काजल कुमारी ने टॉप किया है। वहीं सेकंड टॉपर सुमित कुमार एवं थर्ड टॉपर नेहा कुमारी हैं। छात्र – छात्राओं की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने बधाई दिया है। साथ ही खुशी जाहिर करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की सुझाव दिया है। इस मौके पर बी.सी.ए के सहायक लक्ष्मी भूषण, बी.सी.ए के शिक्षक राजकुमार, मुकेश, सोनम, जूनियर छात्र अजीत कुमार वर्मा, शुभम कुमार, रविकांत कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, अतुल कुमार एवं सभी छात्र छात्राओं उपस्थित थे।