
– महताब अंसारी
कोंच (गया) आंती थाना की पुलिस ने एक लीटर महुआ एवं 2 बोतल विदेशी शराब के साथ आंती बाजार के दुर्गा स्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। आंती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सोहर राउत को एक लीटर महुआ एवं 375 एमएल के 2 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ न सिर्फ कार्यवाई की जाएगी बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त किया जाएगा।







