मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत पोल पर लटके एक युवक का शव देव थाना की पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह हत्या या आत्म हत्या मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई हैं। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के खड़क बिगहा निवासी रामजी यादव के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ उदय कुमार के रूप में की गई है। फ़िलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार युवक स्नातक का छात्र था। वह तीन भाई एवं तीन बहन है , सभी भाईयों से वह छोटा था। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। घटना को लेकर युवक के पिता ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह हमारा लड़का खाना खा कर कमरे में सोने चला गया। अहले सुबह कोचिंग पढ़ने जा रहे बच्चों ने देखा कि गांव के बीचों बीच एक विद्युत की पोल से उसका शव लटका हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंचा तो लोगों की सहयोग से फांसी की फंदे से शव को उतारा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा की, यह हत्या या आत्म हत्या हैं। हालांकि घटना के अलग-अलग बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
टॉप 10 बदमाशों में शामिल कुख्यात सत्येन्द्र चौधरी गिरफ्तार , भेजा गया जेलSeptember 28, 2023