
मो. फखरुद्दीन
टंडवा (औरंगाबाद ) : नबीनगर प्रखंड के टंडवा बाजार मे मिनी जलमीनार का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी के द्वारा किया गया। जलमीनार का निर्माण टंडवा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 32 के विवेक कुमार राज के द्वारा कराया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत समिति विवेक कुमार राज ने कहा कि टंडवा बाजार आने वाले लोगों को पेयजल की समस्या होती थी। इस जल मीनार के निर्माण से बाजार आने वाले लोगों को अब पानी पीने की कोई दिक्कत नहीं होगा। जलमीनार लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उपस्थित लोगों ने प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी से बाजार में शौचालय की निर्माण करवाने के लिए लोगों ने मांग की है। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख पति भोला साव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप पासवान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान, रामजीत राम, शंभू कुमार, राहुल गोस्वामी, शुभम सिंह, अमर अग्रवाल, जगदीश मेहता, रोहित अग्रवाल, हेमंत कुमार, पप्पू कुमार, सूरज गोस्वामी, मुन्ना मेहता, फखरुद्दीन के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे।