मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। केंद्र सरकार के सहयोग से विभिन्न रोगों से बचाव के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए आज से औरंगाबाद में अदरी नदी के किनारे महादलित बस्ती से 6 दिवसीय मिशन इंद्रधनुष – पांच की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष पांच के तहत नियमित टीकाकरण के तहत छूटे हुए जिले के 8109 बच्चों और 1814 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा । इसके तहत ग्रामीण इलाके के टोलों , बसावटों, घुमंतू परिवारों , स्टेशन एवं बस स्टैंड के निकट रहने वाले परिवारों को मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा । टीकाकरण के लिए पूरे जिले के सभी 11 प्रखंडों में विशेष टीम 6 दिनों तक 956 सत्रों में लगातार भ्रमण कर लक्षित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करेगी। यह अभियान तीन चरणों में संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, डब्लू एच ओ एसएमओ दो नकीब, यूनिसेफ एस एम सी मोहम्मद कामरान, मोहम्मद अर्शी अली, संतोष कुमार, संजू कुमारी, मोहिनी कुमारी, आशा निक्की कुमारी, मोहम्मद शाहीन अख्तर, बृजेश कुमार सिन्हा सहित कई अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
मामूली कहासुनी पर युवक ने खाया जहर, हालत चिंताजनकNovember 18, 2022
-
संदेहास्पद स्थिति में एक मजदूर की मौतApril 2, 2023