– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज के राजकीय मध्य विद्यालय के समीप एनएच – 19 पर एक कार एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक अस्पताल मदनपुर में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच – 19 को जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और आक्रोशितों को समझा – बुझा कर एवं सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर रोड जाम को हटवया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य शंकर यादव एवं समाजसेवी शंभू यादव ने परिजनों को सांत्वना दिया तथा सरकार से अपेक्षित सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया। जिला पार्षद ने बताया कि मृतक युवक एवं घायल युवक नीमा आंजन पंचायत के केवला के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान उस गांव निवासी अभिमन्यु यादव के 17 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं घायल राजाराम यादव के प 27 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह दोनों शिवगंज बाजार से अपने घर केवला जाने के लिए एनएच -19 को पार करने लगें तभी एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें क़रीब 100 मीटर कार ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर सड़क पर दौड़ती रही। इस घटना में बाइक की परखच्चे उड़ गए।