– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के देवहरा के समीप बाइक दुर्घटना में एक बीएड का ट्रेनिंग कर लौट रही छात्रा एवं उसका भाई जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है।
बताया जाता है कि गोह के कोइरिटोला गांव निवासी सुषमा कुमारी की पुत्री निकी कुमारी अपनी बाइक पर सवार होकर कनाप स्थित बीएड कॉलेज में बीएड कॉलेज में ट्रेनिंग लेकर लौट रही थी जैसे ही वह देवरा के समीप पहुंची की पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ऑटो ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें सड़क पर गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मामले में आयुष चिकित्सक अर्जुन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में शरीर पर जगह-जगह जख्म बन गया है। इलाज किया जा रहा है।