
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब कारोबारी को पकड़ने गए दो पुलीस कर्मी बाइक से गिर कर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए जिन्हें सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया। यह मामला अंबा थाना की हैं। जहां थाना क्षेत्र के परता डैम के समीप शराब कारोबारियों का पिछा करने के क्रम में पीएसआई आकाश कुमार एवं दिनेश कुमार अनिमंत्रित होकर गिर गए जिसमें दोनों ज़ख्मी हो गए जिसका फायदा उठा कर कारोबारी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से छापेमारी के लिए बुधवार की सुबह निकले थे। लेकिन जैसे ही दोनों परता डैम के समीप पहुंचे तभी उनका बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अंबा पुलिस को दिया जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों जवानों की स्थिति ठीक है, बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।






