डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) बिजली विभाग ने दाउदनगर शहर में विशेष अभियान के दौरान 225 घरों में घर-घर जाकर जांच अभियान चलाया। सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा के नेतृत्व में टीम ने चावल बाजार ट्रांसफार्मर से जुड़े 225 उपभोक्ताओं के घरों पर जांच की। इस दौरान मीटर की जांच की गयी। बिजली बिल की जांच की गयी। उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया। बताया गया कि 15 बिजली उपभोक्ताओं से 64180 रुपए बकाया बिजली बिल की वसूली की गयी है। टीम में राजस्व अधिकारी प्रवीण कुमार, प्रधान लिपिक अजय कुमार, लाइनमैन रामदरस पांडेय, जूनियर लाईनमैन गौतम कुमार आदि शामिल रहे।