डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में प्रभारी एसडीजेएम अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आगामी 11 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मामलों के निष्पादन पर चर्चा की गयी। कहा गया कि दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 11 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें सुलहनीय अपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया जायेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं एवं संघ के पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने उपस्थित कोर्ट कर्मियों को उभय पक्षों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधिज्ञ संघ दाउदनगर के अध्यक्ष उमेश सिंह, महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता बैजनाथ प्रसाद, संजय सिंह सत्येंद्र कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।