विविध

ग्रामीणों ने दिखाई दरियादिली, मृतक के आश्रितों को की आर्थिक मदद

औरंगाबाद। मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद के लिए ग्रामीणों ने सराहनीय पहल की है जिसमें ग्रामीणों ने आश्रितों को 36000 हजार रूपये एक-दूसरे से एकत्र कर प्रदान किए हैं। दरअसल यह दरियादिली का मामला मदनपुर प्रखंड के दक्षिण उमगा पंचायत के मनवा दोहर गांव की हैं। जहां दो दिन पूर्व एक युवक की विद्युत करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी।
बताया जाता है कि वह अत्यंत गरीब था। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था लेकिन अब उसके मौत के बाद घर की आर्थिक हालत को देखते हुए पंचायत समिति प्रतिनिधि सह जाप नेता विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव के प्रयास से गांव के ग्रामीणों ने यथा संभव आर्थिक मदद की। विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव ने कहा कि मनवा दोहर गांव निवासी नागेश्वर सिंह भोगता के पुत्र अमरेश सिंह भोक्ता की विद्युत करेंट से मौत गत मंगलवार को हो गई थी। वह अत्यंत गरीब हैं। उसके मौत के बाद परिजनों को भरण पोषण के लिए अब संकट की स्थिति है जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक दूसरे की सहयोग से मृतक के आश्रितों को 36000 रूपये प्रदान किया गया हैं। ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि आगे भी पीड़ित परिजनों को यथासंभव मदद मिले। उन्होंने कहा कि अमरेश की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ हुआ। यदि विभाग समय पर वर्षो पहले लगाएं गए तारों की समय के साथ मरम्मत कराएं तो शायद विद्युत से होने वाले अनहोनी से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer