डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में वाहनों की पार्किंग के लिये शेड का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की शुरुआत शनिवार को हुई। अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने बताया कि अस्पताल कर्मियों एवं अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के परिजनों को जहां-तहां वाहनों की पार्किंग करनी पड़ती है जिसके कारण बेतरतीब तरीके से परिसर में वाहनें लगती हैं। अनुमंडल अस्पताल की चहारदीवारी नहीं होने के कारण वाहन के चोरी होने का भय भी बना रहता है। इन सब समस्याओं को देखते हुये अनुमंडल अस्पताल में परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिये एक शेड का निर्माण कराया जा रहा है, जहां अस्पताल कर्मी अपनी बाइकों को लगा सकेंगे।