
औरंगाबाद। खुदवा थाना अंतर्गत विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान खुदवा गांव निवासी सुरेश ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर (25) के रूप में की गई है। बताया जाता है वह किसी कार्य से उस जगह पर गया हुआ था जहां ऊपर से गुजरे विद्युत तार के संम्पर्क में आ गया। इसके बाद वह मौके पर ही छटपटाकर दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि विधुत का तार खंभे से नीचे तक लटका हुआ था। इसी क्रम में वह विधुत तार के सम्पर्क में आ गया जब तक वह कुछ समझ पाता कि तब तक मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद बचा लेने की उम्मीद में मृतक को चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वह विधुत करेंट से बुरी तरह झुलस चुका था।