
मगध हेडलाइंस : मदनपुर(औरंगाबाद) चालक की झपकी से एक ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गई जिसमें चालक समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए रेफर कर दिया। घायलों की पहचान आरा ज़िले के भोजपुर – शाहपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी ट्रक चालक चुमन यादव, बक्सर जिले के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के सिपही गांव निवासी रमेश कुमार यादव एवं रोहित कुमार शामिल हैं।
घटना स्थल मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड़ के समीप एनएच -19 की हैं। जहां मंगलवार की अहले सुबह आसनसोल से आ रही एक पाइप लदा ट्रक चालक की झपकी से असंतुलित होकर अचानक पलट गया और एनएच किनारे विद्युत ट्रांसफर्मर को तोड़ते हुए एक दुकान से जा टक्कराया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय सुरेन्द्र विश्वकर्मा, सर्वेश कुमार, सुंदर लाल, संतोष महतों एवं कमलेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने पहले विधुत सबस्टेशन को घटना की सूचना देकर विधुत कटवाया। इसके बाद दुर्घटना में घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजवाया गया।