औरंगाबाद। एक किशोर अपने घर में पंखे का प्लग लगाते समय विद्युत की संपर्क में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में ज़िला चिकित्सालय औरंगाबाद भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा किशोर का प्राथमिक इलाज़ के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्य जगह रेफर कर दिया है।
यह मामला देव थाना अंतर्गत पूर्वी केताकी पंचायत के नकटी गांव की हैं। जहां विद्युत की संपर्क में आकर किशोर घायल हो गया। किशोर की पहचान पचू मांझी के 15 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप से की गई है।
वहीं ज़िला चिकित्सालय से रेफर के बाद परिजन अन्य जगह बेहतर इलाज के लिए घायल किशोर को ले गए। इधर चिकित्सकों के मुताबिक किशोर की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं।