
मगध हेडलाइंस: नवीनगर(औरंगाबाद) नक्सलियों की बंदी के दूसरे दिन जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बंद का खासा असर देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हालांकि इस दौरान दुकानों में पूरे दिन ताला लटका रहा। बैंकों में ताला लटके रहने से ग्रामीणों को परेशानी हुई। इस दौरान पेट्रोल पंप भी बंद रहा। वाहनों का परिचालन ठप रहा। ज़िले के नवीनगर, टंडवा, अंबा, कुटुंबा, देव , सलैया, मदनपुर समेत अन्य जगहों पर नक्सली बंदी का असर दिखा। गौरतलब हैं कि 20 और 21 अप्रैल को नक्सली बंदी का आह्वान किया था।