मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देव प्रखंड अंतर्गत वास्तविक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने को लेकर शनिवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव ने स्थल निरीक्षण किया गया। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिशन 100 दिन के अंतर्गत प्रखंड को 166 आवास का लक्ष्य दिया गया है। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि वर्ष 2021-22 की आवास सूची में जिनका नाम हैं, उन्हें पक्का मकान मिल सके।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव ने बताया कि उनकी यह कोशिश है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे, और वे लाभुक जिन्होंने पिछले दो वर्षो में पक्का मकान बना लिए हैं, उन्हें सही तरीके से जांच कर , सूची से बाहर निकाला जा सके ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह सात बजे भवानीपुर पंचायत में खुद लाभार्थियों से मिलकर उनकी स्थिति की जांच की हैं ताकि वास्त्विक लाभार्थियों का चयन किया जाए जिससे पात्र व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य के अनुरूप आवास विहीन लोगों को आवास आवंटन कराए जाएंगे।