
औरंगाबाद। मौसम में अपेक्षित सुधार के आलोक में ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में शिक्षण कार्य 09 जनवरी 2023 यानी सोमवार से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन विद्यालय खुलने का समय में बदलाव किया गया है जो अब पूर्वाहन 9:30 से अपराह्न 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान ठंड के मद्देनजर ज़िला पदाधिकारी ने बचाव के भी जरूरी निर्देश दिए हैं।






