
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मादनपुर (औरंगाबाद) एक सुमों कार ने पीछे से एक चलती ट्रक मे टक्कर मार दी जिसमे सुमों में सवार सेवानिवृत पशु वैज्ञानिक सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।घटना मंगलवार की दोपहर मदनपुर थाना क्षेत्र के सढ़इल गांव के समीप एनएच -19 की है। घायलों मे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी सेवानिवृत पशु वैज्ञानिक डॉ. बीपी राय, झारखंड राज्य के चतरा जिले के मिश्रौर निवासी किशोरीकांत मिश्रा, तुराग गांव निवासी बसंत ठाकुर और नेपाल ठाकुर शामिल हैं।
घटना की सूचना मदनपुर थाने को मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे ईलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां पर चिकित्सक डॉ.आयुष्मान ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार घायल पशु वैज्ञानिक डॉ.बीपी राय झारखंड के चतरा कृषि विज्ञान केंद्र से सेवानिवृत होकर अपने सरकारी सुमों गाड़ी से अपने घर गाजीपुर जा रहे थे तभी सढईल के समीप एनएच -19 पर अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक अज्ञात ट्रक मे टकरा गयी जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।















