– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) कोंच। प्रखंड अंतर्गत तिनेरी गांव के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन तिनेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. इंतेशाब के साथ सरपंच प्रतिनिधि मो. साहु ने फीता काटकर किया। इस मौके पर तिनेरी मुखिया प्रतिनिधि मो. इंतेशाब ने फुटबॉल कमेटी मेंबर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पांच हजार रुपए भेंट की और साथ ही उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एक फुटबॉल से नवाजा जाएगा।वहीं, सरपंच पति मो. साहु ने कहा कि इस मैच में दोनों शिल्ड मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। रविवार को फुटबॉल मैच में कस्तूरीखाप बनाम दौरमा के टीम ने भाग लिया जिसमें दौरमा के टीम ने एक गोल से जीत दर्ज किया।