– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बंद मकान को अज्ञात चोरों ने निशान बना कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें लाखों का ज़ेवर एवं नगद रूपये सहित अन्य कीमती सामग्रियां लेकर फरार हो गए। मामला औरंगाबाद ज़िले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित बिनाेवा बिगहा की हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने देर रात बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रूपये का गहने सहित अन्य कीमती सामग्रियां लेकर फरार हो गए।
इलाज़ के लिए सासाराम गया था पीड़ित – घटना को लेकर पीड़ित राजू कुमार ने बताया है कि बीते 31 अक्टूबर को इलाज़ के लिए सासाराम चले गए थे लेकिन जब दो नवंबर को वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ है तथा घर के अंदर का नज़ारा देखकर दंग रह गया। इस दौरान गोदरेज टूटा हुआ पाया जिसमें तीन सोने का चेन क़रीब 50 ग्राम, सोने का हार 20 ग्राम, एक सोने का मांग टीका, चांदी का पायल तथा पांच सोने का अंगूठी गायब है। इसके अलावा घर की कई जरूरी सामग्रियां एवं महंगे समान गायब मिले। इस घटना में अज्ञात चोरों ने क़रीब तीन लाख रूपये का ज़ेवर एवं 20 हजार नगद रूपये लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर उन्होंने गुरूवार की शाम थाने में तहरीर समर्पित कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही हैं। तत्पश्चात अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी।