– महताब अंसारी
कोंच। क्षेत्र संख्या 1 के जिला पार्षद शरीफा कुमारी के ससुर शिवनंदन यादव का निधन हार्ट अटैक से कलकत्ता में हो गया। वे 55 वर्ष के थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदुआरी निवासी जिला पार्षद के ससुर कलकत्ता में रहकर जिंदल कम्पनी में जॉब करते थे। उनके शव को पैतृक घर सिंदुआरी में लाया गया है। उनके निधन से शोक का माहौल बना हुआ है।