मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नवनिर्मित यात्री शेड का जिला पार्षद गायत्री देवी एवं समाजसेवी शक्ति मिश्रा के द्वारा देव प्रखंड के सिलाड़ खुर्द गांव में गोवर्धन पहाड़ के समीप संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला पार्षद गायत्री देवी ने बताया कि इस यात्री शेड के निर्माण हो जाने से यहां के लोगों और आने-जाने वाले लोगों को बहुत सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं को उतारा जा रहा है। समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने बताया कि अब चिलचिलाती धूप, गर्मी और बरसात में यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध देव छठ मेले में आने वाले भक्त श्रद्धालुओं को इस यात्री शेड से सहूलियत होगी। वहीं ग्रामीणों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भी सुविधा होगी। इससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर सरगांव पंचायत के मुखिया विनोद सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र यादव, संजय यादव, तपेश्वर यादव, श्याम जी यादव, मदन यादव, रमेश यादव समेत कई अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
रंगोली प्रतियोगिता के साथ वार्षिक परीक्षा प्रारंभMarch 16, 2023
-
अवैध ईट भट्ठे पर हुई कार्रवाई , भट्ठा मालिक फरारDecember 1, 2022